हेमंत सरकार के हाईडल पावर पंप स्टोरेज परियोजना को हटाने पर गिरिडीह के भाजपा नेता समेत आदिवासी समुदाय ने जताया खुशी
गिरिडीहः
सीएम हेमंत सोरेन द्वारा जनजाति परामर्श टीएसी की बैठक में डीवीसी द्वारा प्रस्तावित हाईडल पावर पंप स्टोरेज योजना को रद्द किए जाने पर खुशी जाहिर किया है। शुक्रवार को मंराग बुरु सांवता सुसार बेसी गिरिडीह के वक्ताओं ने प्रेसवार्ता कर सीएम को धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रेसवार्ता में भाजपा नेता सिकंदर हेम्ब्रम, झामुमो नेता हीरा लाल मुर्मु, उप प्रमुख किशोर मुर्मु समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी द्वारा लुगु बुरु घंटाबड़ी में हाईडल पावर पंप स्टोरेज योजना को तैयार करने जा रहा था। जबकि इसी स्थान पर आदिवासी समुदाय का धार्मिक धरोहर है। और निकट भविष्य में डीवीसी इस इलाके में स्टोरेज योजना तैयार कर लेता, तो आदिवासी समुदाय के धार्मिक धरोहर का वजूद मिट सकता था। लेकिन वक्त पर सीएम हेमंत ने आदिवासी समुदाय के हित में उचित निर्णय लिया है। जिस पर पूरा आदिवासी समुदाय खुशी महसूस कर रहा है। मंराग बुरु सांवता सुसार बेसी के वक्ताओं ने इस दौरान हेंमत सरकार से डीवीसी के इस परियोजना को हमेशा के लिए हटाने की अपील भी किया है। इधर प्रेसवार्ता में सांवता सुसार बेसी के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।




