पचम्बा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ ट्यूशन टीचर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
- परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा में एक ट्यूशन शिक्षक के द्वारा एक छात्रा के दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। हालांकि मामला कुछ दिन पहले का है, लेकिन छात्रा के परिजनों ने गुरुवार को पचम्बा थाना में आरोपी शिक्षक मारुति नंदन गुप्ता के खिलाफ आवेदन देते हुए पुलिस से कारवाई की मांग की है। नाबालिग के आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी शिक्षक मारुति नंदन गुप्ता पूर्व में भी कई नाबालिगों के साथ ऐसा हरकत कर चुका था। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी आरोपी शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। कुछ दिन पहले जब जब उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने शिक्षक मारुति नंदन गुप्ता के घर गई, तो ट्यूशन पढ़ाने के बाद शिक्षक ने सभी स्टुंडेट को भेज दिया और पीड़िता को यह कह कर रोक लिया की वो बैठे, अभी उसे फीस का हिसाब करना है। इसके बाद नाबालिग को अकेले पाकर आरोपी ने उसके कपड़े उतारने लगा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के दौरान जब पीड़िता ने हंगामा शुरू किया और चिल्लाई तो आसपास के लोग जुटे और नाबालिग को उसके घर से बाहर निकाला।