समाहरणालय में महिलाओं के लिए बनाया गया स्तनपान चेंजिंग रूम
- जिप सदस्य सहित महिला अधिकारियों ने विधिवत् किया उद्घाटन
गिरिडीह। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर हर सार्वजनिक स्थलों पर स्तनपान चेंजिंग रूम अभियान के तहत शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में भी चेंजिंग रूम की शुरुवात की गई। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रम, डीईओ नीलम, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने संयुक्त रूप से चेंजिंग रूम का उद्घाटन किया। इस दौरान कई ऐसी महिलाएं भी अपने नौनिहालों के साथ आई हुई थी। समाहरणालय परिसर में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए गए चेंजिंग रूम में कई नौनिहालों को उनकी मां ने स्तनपान कराकर रूम का उद्घाटन की।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रम ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर हर सरकारी गैर सरकारी सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे चेंजिंग रूम बनाए जाने है। जहां महिलाएं अपने बच्चों को आराम से स्तनपान करा सकें और उन्हे कोई परेशानी भी न हो। फिलहाल समाहरणालय से इसकी शुरुवात की गई है। बताया गया कि इसका निर्माण ब्लॉक स्तर पर होगा।