गिरिडीह पुलिस ने सीमेंट और छड़ के थोक कारोबारी के चमचमाते स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से किया अवैध शराब का स्टॉक जब्त, कारोबारी फरार
गिरिडीह
गिरिडीह में सीमेंट और छड़ के थोक कारोबारी हुल्लाश साहू के पास से पुलिस ने अवैध शराब से लोड एक चमचमाते स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को जब्त किया है। रविवार की दोपहर गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना इलाके के जसपुर निवासी हुलाश साहू के घर से सटे सीमेंट और छड़ दुकान के बाहर खड़े स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में छापेमारी किया। इस दौरान जब गाड़ी के डिक्की की तलाशी लिया गयाए तो डिक्की से करीब पांच पेटी अवैध शराब जब्त किए गए। जब्त पांचों पेटी शराब ब्रांडेड कंपनी के थे। लेकिन सीमेंट छड़ कारोबारी हुल्लास साहू के पास शराब खरीदारी से जुड़ा कोई कागजात नही मिला। और कागजात दिखाने के नाम पर ही आरोपी कारोबारी हुल्लास साहू पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। लिहाजाए अब उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जुटी हुई है। लेकिन छापेमारी के दौरान मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को इतना जानकारी जरूर मिला की आरोपी कारोबारी हुल्लास साहू अपने सीमेंट और छड़ के दुकान में ब्रांडेड कंपनी के शराब का स्टॉक रेखा थाए और उसे लोकल बाजार से मिले ऑर्डर के अनुशार दुकानदारों के बीच आपूर्ति करता था। इसके लिए आरोपी दुकानदार अपने इसी चमचाते स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का इस्तेमाल किया करता था। किसी को संदेह नहीं हो, लिहाजा, अपने इसी गाड़ी से सीमेंट कारोबारी शराब उठाव करने के साथ डिमांड के अनुशार आपूर्ति भी करता था।