LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पतंजलि परिवार ने सिरसिया में चलाया सफाई अभियान

गिरिडीह। पतंजलि परिवार के सदस्यों द्वारा रविवार को सिरसिया में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें पतंजलि के सदस्यों के द्वारा झाड़ियों को काटा गया और सफाई की गई। इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कान्त सिंह, युवा भारत के जिला प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, दुमका के जिला प्रभारी सूरज कान्त मंडल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमादेव वर्मा, आनन्द चौरसिया, विशिष्ट कार्यकर्ता चन्द्रगुप्त शर्मा, सुरेश कुमार खत्री, विजय कुमार भारती, रणजीत कुमार शामिल हुए।
मौके पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कान्त सिंह ने कहा कि ये स्वच्छता अभियान सांकेतिक तौर पर जागरूकता के लिए किया गया है। परन्तु इससे हमें निरन्तर जुडे़ रहने की आवश्यकता है और बाहरी साफ सफाई के साथ-साथ योग के माध्यम से अपने अन्दर छुपी हुई विकारों को भी साफ करना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons