प्रेरणा शाखा ने एक गरीब बच्ची को लिया गोद, गुरुनानक स्कूल में कराया नामांकन
- एक साल तक बच्ची की पढ़ाई लिखाई का जिम्मेवारी उठाएगी प्रेरणा शाखा
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच के प्रेरणा शाखा के झारखंड प्रान्त द्वारा निर्धारित शिक्षा, राष्ट्रीय विकास एंव एकता एवं नई चेतना कार्यक्रम के तहत प्रेरणा शाखा द्वारा एक गरीब बच्ची की पढ़ाई की सारी जिम्मेवारी उठाते हुए गुरुनानक स्कूल में नामांकन कराया। इस दौरान बच्ची रूही कुमारी की मां पूजा देवी के साथ ही प्रेरणा शाखा की अध्यक्षा रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा और पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया मौजूद थी। उन्होंने बच्ची का स्कूल में नामांकन कराने के साथ ही स्कूल, बैग, ड्रेस, किताब, पेंसिल, रबर, इरेजर, कॉपी सहित अन्य समाग्री उपलब्ध कराया।
मौके पर शाखा की अध्यक्षा रिया अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा शाखा के द्वारा चलाए जा रहे नई चेतना कार्यक्रम के तहत झरियागादी के रहने वाले पवन सिंह के बच्ची को फिलहाल एक साल के लिए गोद लेते हुए उसकी पढ़ाई की जिम्मेवारी उठाया गया है। कहा कि एक साल तक स्कूल का फीस सहित अन्य समाग्री प्रेरणा के द्वारा बच्ची को उपलब्ध कराया जायेगा। कहा कि बच्ची के परिजन उसे पढ़ाना लिखाना चाहते है, ताकि उनकी बच्ची पढ़ लिखकर कुछ कर सकें। लेकिन गरिबी के कारण उसका स्कूल में नामांकन नही करा पा रहे थे।