39 करोड़ के लागत से होगा गिरिडीह से पचंबा के पांच किमी सड़क चौड़ीकरण का कार्य, विधायक सोनू के पहल पर हेमंत सरकार ने दिया स्वीकृति
गिरिडीहः
लंबे अर्से के बाद गिरिडीह पचंबा रोड को लेकर राज्य के हेमंत सरकार ने गंभीरता दिखाया है। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के पहल के बाद हेमंत सरकार ने शहर के नेताजी चाौक से लेकर पचंबा रोड के चौड़ीकरण के लिए 39 करोड़ के राशि की स्वीकृति भी दे दिया है। इसकी पुष्टि सदर विधायक सोनू ने किया है। और बताया कि 39 करोड़ के लागत से नेताजी चाौक से लेकर पचंबा तक का सड़क फोर लेन में तब्दील होगा। बीच सड़क से दोनों और 50-50 फीट सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। डिवाईडर के निर्माण के साथ डिवाईडर पर ही इलेक्ट्रिक पोल भी लगाएं जाने है। जबकि ड्रैनेज का निर्माण भी किया जाना है। 39 करोड़ के इस योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुका है। तो अब जल्द ही टेंडर करा लिया जाएगा। इसके लिए पथ प्रमंडल के कार्यपाल अभियंता प्रेम प्रकाश सिंह के भी निर्देश दिया गया है कि टेंडर की प्रकिया को पूरा कराकर निर्माण कार्य शुरु कराएं। बताते चले कि गिरिडीह-जमुआ रोड के पचंबा-गिरिडीह रोड काफी व्यवस्त है। हर प्रकार के सवारी वाहनों समेत मालवाहनों का आवागमन भी इसी रुट से होता है। लिहाजा, इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए सदर विधायक सोनू शुरु से ही गंभीर रहे थे। वहीं पौने चार साल बाद इस सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने से लोगों में खुशी भी दिख रहा है।
इधर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश सिंह की मानें तो सौ फीट चौड़ीकरण सड़क के लिए जितने जमीन की जरुरत है। वो पथ प्रमंडल के पास पर्याप्त है। लेकिन भंडारीडीह से पचंबा तक के रोड में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। जिसे अतिक्रमणकारियों से खाली कराकर नेताजी चाौक से लेकर पचंबा तक करीब पांच किमी तक निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पथ प्रमंडल द्वारा टेंडर कराने के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा। जबकि दोनों और सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल हटाने के लिए भी बिजली विभाग को पत्राचार किया जाएगा। तो कुछ पेड़ है जिसे हटाने के लिए वन विभाग से एनओसी की मांग होगी। लेकिन पांच किमी के इस सड़क चाौड़ीकरण में बिटुमिनस रोड का निर्माण किया जाना है। इसके लिए स्वीकृति भी मिल चुका है।