प्रणाम संगठन ने की समीक्षात्मक बैठक, 21 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में देगी धरना
गिरिडीह। बेंगाबाद के दूधीटाँड में प्रखर नागरिक मंच (प्रणाम) के बैनर तले रविवार को एक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रणाम संगठन के संरक्षक सुनील यादव व प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ हर लोगों को मिलना चाहिए। कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय में या पंचायत सचिवालय में प्रत्येक सप्ताह सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंप लगाने का दिशा निर्देश दिया गया था, लेकिन अधिकारी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से पेंशन, पीएम आवास और जमीन मोटेशन से संबंधित मामले अधिकतर आते रहते हैं और इनका निष्पादन नहीं हो पता है।
कहा कि उक्त मांगों को नहीं माना जाता है तो आगामी 21 सितंबर को बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा और बीडीओ के माध्यम से सरकार को अपनी मांग पत्र को सौंपेंगे। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मीना देवी प्रखर प्रणाम संगठन के संरक्षक सुनील यादव, कोषाध्यक्ष दिवाकर सोनार मो0 इम्तियाज अजीत कुमार अजीत सिंह हेमराज साव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।