LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डुमरी जीत पर झामुमो, कांग्रेस और माले कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

  • पटाखे जलाकर व मिठाई खिलाकर दी बधाई

गिरिडीह। डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत की सूचना मिलते ही झामुमो, कांग्रेस, माले के कार्यकर्ता के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल और कांग्रेस के युवा नेता लालू यादव के अगुवाई में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता रोड में उतरकर हेमंत सोरेन जिंदाबाद, बेबी देवी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए और आतिशबाजी की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष मो0 मुनीबउद्दीन ने कहा इंडिया गठबंधन को तहे दिल से बधाई देता हूं। यह जीत एनडीए पार्टी को संकेत दिया गया को आने वाला 2024 चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी। कहा कि हेमंत सोरेन एक विकास पुरुष है। वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि झारखंड में विकास की लकीर खींची जाएगी तो झामुमो पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो झारखंड का विकास कर सकता है। झामुमो के कार्यकर्ता डुमरी की जनता को बधाई देना चाहत हूं की एनडीए के कई दिग्गज दिग्गज नेता चुनाव जिताने के लिए काफी कोशिश किए, लेकिन डुमरी विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन पार्टी को चुनी। जिससे साफ प्रतीत होता है कि आने वाला 2024 का चुनाव हेमंत सोरेन की ही जीत होगी। मौके पर कांग्रेस नेता करन यादव, मतियुस हेमब्रोम, मनोज यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons