गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता, राधे-कृष्ण के वेश नन्हें प्रतिभागियों ने मोहा मन
गिरिडीहः
गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र के भोरणडीहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी पर कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक सरदार त्रिलोचन सिंह सलूजा और स्कूल के अध्यक्ष बलजीत सिंह सलूजा ने दीप जलाकर किया। इस दौरान स्कूल की प्राचार्य सोनी तिवारी के नेत्तृव में स्कूल के नन्हें प्रतिभागी बाल कृष्ण और राधा का स्वरुप लेकर जन्माष्टमी के भजनों पर नृत्य पेश किया। कमोवेश, नन्हें प्रतिभागियों की प्रस्तुती ने शिक्षकों के साथ अभिभावकों का भी मन मोह लिया। हर नन्हें प्रतिभागी बाल कृष्ण और राधा स्वरुप में लोगों को मंत्रमुग्ध किए हुए थे। कान्हा बनकर नन्हें प्रतिभागी नन्ही राधा के साथ बांसुरी बजाते भी नजर आएं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन की और से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इधर स्कूल की प्राचार्य सोनी तिवारी ने कहा कि हर फेस्टिवल में ऐसे आयोजन का मकसद भारतीय संस्कृति से नन्हें छात्रों को जोड़ना होता है। प्राचार्य ने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को नन्हें छात्रों को ऐसे आयोजन के माध्यम से ही जानकारी देना स्कूल प्रबंधन जरुरी समझता है। इधर स्कूल के कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।