खुखरा थाना के पर्वतपुर इलाके में विस्फोटक पदार्थ मिलने की सूचना
- पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
गिरिडीह। डुमरी उपचुनाव को लेकर खुखरा थाना इलाके के पर्वतपुर के समीप नक्सलियों के खिलाफ अर्धसैनिक बलों और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान विस्फोटक पदार्थ मिलने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पर्वतपुर के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक पदार्थ मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी आधारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विस्फोटक पदार्थ की सूचना मिलने के बाद खुखरा थाना पुलिस और अर्ध सैनिक बल पर्वतपुर की ओर सर्च ऑपरेशन शुरू की है। माना जा रहा है कि डुमरी उप चुनाव को लेकर नक्सलियों द्वारा पर्वतपुर इलाके में विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखा गया था। जिसे अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल को चुनाव में नुकसान पहुंचाया जा सकें।
Please follow and like us: