LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बंगाली एसोसिएशन ने बैठक कर लिए कई निर्णय

उत्तम चटर्जी बने बंगाली एसोसिएशन के सचिव

कोडरमा। कोडरमा बंगाली एसोसिएशन की एक बैठक अड्डी बंगला रोड स्थित रविंद्र भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उत्पल सामंतों ने की। बैठक में पिछले 6 महीने से सचिव का रिक्त पड़े पद को लेकर विचार विमर्श किया गया। बाद में संयुक्त रूप से लिए गए निर्णय में उत्तम चटर्जी को सचिव बनाया गया। इसके अलावा आलोक सरकार को कोषाध्यक्ष व डॉक्टर अधीर कुमार विश्वास को संरक्षक बनाया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष उत्पल सामंतों ने एसोसिएशन के सदस्यों को विजया सम्मेलनी की बधाई दी। मौके पर डॉक्टर ओमियो विश्वास, डॉक्टर अभिजीत राय सुनील देवनाथ, विमल चटर्जी, उत्तम दास पाल, सुधान्य घोष, रविंद्र चंद्र दास, निमाई चंद्र दास, चैताली चटर्जी, किशोर चटर्जी, दिलीप चटर्जी, अचिंतो राय, इंद्रानी सामंतो, चंद्रानी सरकार, उर्मिला दास, बनानी चटर्जी, आरती बनर्जी, संगीता बनर्जी, देवाशीष राय, सुधीर नंदी, भ्रमर राय, संदीप मुखर्जी, रिंकू चटर्जी, पिंटू मजूमदार उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons