गिरिडीह में छीपे हुए थे बिजली मिस्त्री हत्याकांड के तीनो आरोपी, खून लगा चाकू बरामद
- अवैध संबंध के कारण ही की गई थी बिजली मिस्त्री के गले में रॉड धुसाकर हत्या
- घटना के 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
गिरिडीह। गिरिडीह के धनवार थाना पुलिस ने बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। मामला अवैध संबध से जुड़ा हुआ निकला। हत्याकांड के दूसरे दिन गुरुवार को प्रेसवार्ता एसडीपीओ मुकेश महतो और थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया कि हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में देवरी के रानीडीह निवासी पुनीत कुमार राय, धनवार के माशनोडीह निवासी कुंदन सिंह और इसी थाना इलाके के उपरेली निवासी सुजीत चौधरी शामिल है। एसडीपीओ की माने तो गिरफ्तार आरोपियों से एक चाकू के साथ दो बाइक और आरोपी पुनीत और सुजीत का खून लगा हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया गया हैं।
एसडीपीओ ने बताया की हत्या के बाद तीनो आरोपी गिरिडीह से फरार हो गए थे, जिसमें कुंदन सिंह और सुजीत चौधरी को गिरिडीह के एक किराए के मकान से दबोचा गया है। जबकि सुजीत और कुंदन के निशानदेही पर पुनीत को पकड़ा गया है। एसडीपीओ ने बताया की कुंदन और सुजीत ने मृतक को पकड़े रखा था, जबकि पुनीत ने धारदार चाकू से गला रेत कर प्रकाश कसेरा की हत्या की। बताते चले की बुधवार को धनवार बाजार निवासी प्रकाश कसेरा का शव धनवार के सिरसाय रोड स्थित नकटीटांड़ में पड़ा मिला था। घटना के बाद ही मामले में पुलिस ने अवैध संबंध में हत्या होने का संदेह जाहिर किया था।