गिरिडीह के बिजली विभाग के कर्मियों ने जीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम
गिरिडीहः
बिजली कामगार यूनियन गिरिडीह शाखा के कर्मियों ने शुक्रवार को गिरिडीह एरिया बोर्ड कार्यालय में प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री राम कृष्णा सिंह के नेत्तृव में बिजली विभाग के कर्मियों ने एरिया बोर्ड के कार्यालय में प्रदर्शन के क्रम मे ंवरीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन में शामिल सूबोध सिंह, पिजूस दास, घनश्याम, राजू सिंह, गौरव आनंद समेत कई कर्मी थे। प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने आरोप लगाया कि राज्य के कर्मियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सेवा 7 दिन और 24 घंटे लिया जाता है। लेकिन सेवा के आधार पर भुगतान नहीं किया जाता है। और ना ही बिजली वितरण निगम लिमिटेड में कर्मियों की बहाली की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का आरोप था कि प्रबंधन पदनाम मैपिंग बनाकर सेवा देने वाले कर्मियों के प्रोन्नति को रोके हुए है। मौके पर प्रर्देश महामंत्री ने भी आरोप लगाया कि पूरे लॉकडाउन के दौरान कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की। संक्रमित इलाके में जाते और तकनीकि गड़बड़ियों को दूर करते रहे है। लेकिन अब हालात ऐसे है कि इन कर्मियों की सुनने वाला कोई नहीं। जबकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद तय किया गया कि तीन सौ करोड़ के राजस्व वसूली के बाद राज्य के कर्मियों का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन हुआ कुछ नहीं। प्रर्देश महामंत्री ने एरिया बोर्ड को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अब यूनियन शांत नहीं रहेगा, बल्कि 12 अगस्त से आंदोलन की शुरुआत होगी। वहीं प्रदर्शन के बाद एरिया बोर्ड के जीएम को कर्मियों ने मांग पत्र भी सौंपा।