LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

डुमरी में शुरु हुआ नामांकन, पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन, मंत्री बेबी देवी के जीत के लिए आई.एन.डी.ए के नेताओं ने किया बैठक

गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी विस उपचुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। और गुरुवार से नामांकन की प्रकिया भी शुरु कर दिया गया है। लेकिन पहले दिन गुरुवार को किसी दल और निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया गया। जबकि डुमरी एसडीएम अपने कार्यालय में सारा दिन बैठे रहेे। और ना ही किसी ने नामांकन का प्रपत्र की खरीदारी किया। इधर उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने को लेकर गुरुवार को डुमरी में आई. एन. डी. आई. ए गठबंधन की बैठक हुई। बैठक में झामुमो की प्रत्याशी सह सूबे की मंत्री बेबी देवी के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, कांग्रेस के प्रर्देश सचिव नरेश वर्मा और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। उपचुनाव की घोषणा के बाद गठबंधन का यह पहला बैठक डुमरी में हुआ। इस दौरान सदर विधायक सोनू ने एनडीए पर भड़कते हुए कहा कि चुनाव विरोधियों के मुंह में तमाचा होगा। क्योंकि डुमरी को संवारने का काम दिवगंत मंत्री जगरन्नाथ महतो ने किया था। और डुमरी के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे। सदर विधायक ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं से चुनाव होने तक एकजुट होने का आह्वान किया। और कहा कि गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता यह गांठ बांध ले कि उन्हें हेमंत सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत ही अब गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मकसद होना चाहिए। इधर बैठक में झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता महेश भगत, बरकत अली, अशोक विश्वकर्मा, नागेशवर मंडल, राजकुमार पांडेय, राजकुमार महतो, डेगलाल महतो, उपेन्द्र महतो, तिलक महतो समेत कई गठबंधन के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons