नगर थाना पुलिस ने शहर के मोहलीचुंवा में पूर्व वार्ड पार्षद के घर की छापेमारी, महुआ शराब जब्त
गिरिडीहः
शहर के मोहलीचुंवा में मंगलवार की सुबह गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर करीब 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहलीचुंवा में पूर्व वार्ड पार्षद चैता दास के घर छापेमारी कर अवैध महुआ शराब को जब्त किया। जिस वक्त पुलिस ने छापेमारी किया। उस वक्त भी पूर्व पार्षद के घर पर शराब बन ही रहा था। लिहाजा, पुलिस को देखते ही पूर्व पार्षद चैता दास समेत परिवार के सभी सदस्य फरार होने में सफल रहे। हालांकि पूछताछ के लिए पुलिस ने पूर्व पार्षद के घर से एक युवक को हिरासत में लेकर आई है। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। नगर थाना पुलिस का कहना है कि जिस युवक को पुलिस पूछताछ के लेकर आई है। अवैध महुआ शराब बनाने में युवक का फिलहाल कोई भूमिका नजर नहीं आ रहा है। जबकि फरार पूर्व पार्षद को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है। नगर थाना में आरोपी पूर्व पार्षद के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया चल रही थी।