थाना के निकट नशे के कारोबारी के घर से गांजा और शराब का स्टाॅक बरामद देख चाौंक पड़ी गिरिडीह की पचंबा थाना पुलिस
पूर्व में जेल जा चुके आरोपी के घर से दुसरी बार 12 किलो गांजा और शराब बरामद किया पचंबा पुलिस ने
जिला मुख्यालय के दो थानों की पुलिस ने किया सफलता हासिल, मुफ्फसिल पुलिस ने भी एक को किया गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह जिला मुख्यालय के दो थानों की पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल किया। पचंबा थाना पुलिस ने जहां गुप्त सूचना के आधार पर जहां पचंबा के गढ़मुहल्ला के गोपाल साव के घर छापेमारी कर 12 किलो गांजा बरामद किया। वहीं नशे के अवैध धंधेबाज के घर से पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 145 बोतल भी जब्त किया। वहीं एक बोरा में 750 सौ पीस गांजा पीने के लिए चिल्लम भी बरामद किया गया। एसपी अमित रेणु के निर्देश पर डीएसपी संतोष मिश्रा, पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद और थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने गुप्त सूचना पर गढ़मुहल्ला निवासी गोपाल साव के घर छापेमारी किया। हालांकि पुलिस को देखते ही नशे का यह कारोबारी चकमा देकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस जवानों ने आरोपी को चारों तरफ से घेर कर दबोचा। गढ़मुहल्ला में इसी अवैध कारोबार आरोपी गोपाल साव घर से ही गांजा और शराब का कारोबार कर रहा था। जबकि घर के सामने इस आरोपी का एक दुकान भी है। लेकिन दुकान किसी और कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। साफ जाहिर है कि आंखो में धूल झोंकने के लिए गोपाल साव दुकान किसी और कारोबार का चलाता था। और घर से गांजा व शराब का अवैध कारोबार कर रहा था।
वैसे घर से इतने बड़े पैमाने पर गांजा बरामद होने के बाद पचंबा पुलिस भी चाौंक गई। कि आखिर आरोपी पचंबा थाना के नजदीक इतने दिनों से इस कारोबार को कैसे कर रहा था। पुलिस के अनुसार पहले भी आरोपी शराब के अवैध कारोबार में जेल जा चुका है। जमानत पर छुटने के बाद इस आरोपी ने दुबारा अपने कारोबार को शुरु किया। इसी दौरान एसपी को मिले सूचना के आधार पर तीनों पुलिस पदाधिकारियों ने एक साथ छापेमारी किया। इस दौरान घर से 12 किलो गांजा के साथ 145 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। इधर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कमलजोर इलाके से डेढ़ सौ ग्राम गांजा के साथ दिलीप पासवान को दबोचने में सफलता पाया। आरोपी दिलीप पासवान को पुलिस ने जेल भेज दिया।