मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के तहत सहिया को दिया गया प्रशिक्षण
- 7 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा पंजियन
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के सभागार में गुरुवार को सहिया को मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीपीएम प्रमोद बरनवाल ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 का कार्यक्रम आगामी 7 अगस्त से 12 अगस्त तक होना है। जिसे देखते हुए सभी सहियाओं को कोविन पोर्टल पर छूटे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण लेने के बाद सभी सहिया अपने क्षेत्र में जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल में करेंगी। इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर एएनएम दीदी द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा।
Please follow and like us: