LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पारसनाथ के जंगलो में भटका ट्रेकिंग के लिए आया बिहार का युवक

  • जानकारी के बाद मायुमं के पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को सकुशल ढुंढ निकाला
  • युवक को ढुंढने में प्रशासन के साथ साथ मधुबन के लोगों का रहा सराहनीय योगदान: राकेश मोदी

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा ने पारसनाथ के जंगल में भटके एक युवक की सकुशल बरामदगी कर रविवार को गिरिडीह लाया और और बिहार के हसनपुर स्थित उसके घर के लिए रवाना कर दिया। जनकारी के अनुसार बिहार के हसनपुर निवासी गुलशन सवाईका ट्रेकिंग के लिए गिरिडीह के पारसनाथ पहाड़ आया हुआ था। शनिवार को ट्रैकिंग के दौरान युवक जंगल के रास्ते में भटक गया। मोबाइल स्विच ऑफ होने के पूर्व उन्होंने अपना आखिरी लोकेशन अपने अन्य दोस्तों को भेज दिया था। जिसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी को दी।

मामले की जानकारी मिलने के बाद राकेश मोदी के अलावे मंच के रोहित जैन, अविनाश सेठी, प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया, विश्व हिंदू परिषद मधुबन के भारत जी, जैन समाज के सदस्य राजन जैन व अजय जैन, मधुबन जैन समाज के मंत्री अतुल जैन सहित अन्य सदस्यों ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से रात भर खोजबीन की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। रविवार की सुबह में एक बार फिर से युवक की खोजबीन शुरू की गई। इस क्रम में निमियाघाट के रास्ते जंगल से युवक की सकुशल बरामदगी की गई। जिसके बाद उसे गिरिडीह के स्टेशन रोड स्थित राकेश मोदी के आवास पर लाया गया। जहां भोजन कराने के बाद उसे घर के लिए रवाना कर दिया गया।

इस दौरान पूर्व नप अध्यक्ष राकेश मोदी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ मधुबन के स्थानीय लोगों की सक्रियता से ही युवक को सकूशल बरामद किया गया जा सका है। इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ साथ परिजनों से आग्रह किया पहाड़ के टेªकिंग के लिए अकेले न भेजे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons