आठ माह के गायब मासूम का दूसरे दिन सियातांड गांव के कुंए में मिला शव
- मंगलवार को दोपहर में घर से ही गायब हुआ था बच्चा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के जमुआ नवडीहा ओपी के सियाटांड़ गांव के एक कुंए से आठ माह के बच्चे का शव बरामद हुआ है। बताया जाता है कि मासूम बच्चे को घर से ही मंगलवार को गायब किया गया था। मासूम के गायब होने के बाद पिता कुंदन कुमार और उसकी मां सुलेखा देवी ने अपने कलेजे के टुकड़े को ढुंढने में कोई कसर नही छोउ़ी, लेकिन बच्चे के बारे में कुछ पता नही चल पाया था।

लेकिन दूसरे दिन बुधवार सुबह होने के बाद जब मामले की जानकारी इलाके के एसडीपीओ मुकेश महतो और नवडीहा ओपी प्रभारी को मिली तो उन्होंने मामले की गंभीरता से लेते हुए सियाटांड़ गांव पहुंचे और बच्चे को खोजना शुरू किया। इस दौरान बच्चे का शव गांव के ही एक कुंए से बरामद हुआ। फिलहाल आठ माह का यह मासूम अपनी मां से गायब हो कर गांव के कुंए तक कैसे पहुंचा, इस बात की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Please follow and like us: