अहिल्यापुर के पूतरिया गांव में भूमाफियओं ने गृहस्वामी के घर पर लगाया आग, मारपीट कर किया जख्मी
गिरिडीहः
जमीन विवाद को लेकर शनिवार को गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पूतरिया गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने नवनिर्मित घर में आग भी लगा दिया। गृहस्वामी प्रभु नारायण राम ने घटना की जानकारी अहिल्यापुर थाना प्रभारी को भी दिया है। जानकारी के अनुसार थाना को दिए आवेदन में भुक्तभोगी गृहस्वामी प्रभु नारायण वर्मा ने गांव के नुनूराम महतो के अलावे शंकर वर्मा, सुभाष वर्मा, दीपू वर्मा, संजय वर्मा, विकास वर्मा, घनश्याम वर्मा, राधे वर्मा समेत दर्जन भर लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभु नारायण वर्मा अपने पिता के खरीदे गए जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कराकर रह रहा था। शनिवार की सुबह जब प्रभु नारायण वर्मा समेत परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे। इसी दौरान शंकर वर्मा करीब दर्जन भर लोगों के साथ लाठी व धारदार हथियार के साथ प्रभु नारायण वर्मा के घर पहुंच कर अचानक पथराव करना शुरु कर दिया। और नवनिर्मित चारदीवारी को जमींदोज कर दिया। यही नही इन आरोपियों ने इस दौरान घर के एक कमरे में आग लगा दिया। गनीमत यह रही कि जिस कमरे में आरोपियों ने आग लगाया। उस कमरे में लकड़ी और बीचाली के अलावे सरकार से घर निर्माण के लिए मिला चालीस हजार और कपड़े जलकर राख हो गए। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस बीच शंकर वर्मा व उसके साथ आएं लोगों द्वारा घर पर हमला किए जाने से प्रभु नारायण वर्मा व उसके परिवार के सदस्यों की नींद टूटी। तो देखा कि शंकर वर्मा अपने गुर्गो के साथ उनके घर पर पथराव कर दिया। और एक कमरे में आग लगा दिया। इस दौरान प्रभु नारायण वर्मा व उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध किया। तो शंकर वर्मा ने अपने गुर्गो के साथ प्रभु नारायण व परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट किया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद अहिल्यापुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। लेकिन तब तक सारे आरोपी फरार हो चुके थे।