LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने बाईक चोर गिरोह के दो नाबालिग अपराधियों को शहर से दबोचा, सात बाईक बरामद, सरगना फरार

गिरिडीहः
शहर से लगातार हो रहे बाईक चोरी की घटना के क्रम में गिरिडीह नगर थाना पुलिस को शुक्रवार की देर रात कुछ सफलता हाथ लगा। और नगर थाना पुलिस ने सात बाईक बरामद करने के साथ अर्न्तजिला बाईक चोर गिरोह के दो नाबालिग आरोपी को भी शहर के व्हीट्टी बाजार समेत अलग-अलग स्थानों से दबोचा है। फिलहाल दोनों नाबालिग आरोपियों को पुलिस अब बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। जबकि गिरोह के दो मास्टर मांइड शहर के धरियाडीह निवासी रमेश उर्फ गुडला दास और झगरी निवासी दीपक शर्मा अब भी फरार है। थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी के नेत्तृव में नगर थाना पुलिस को मिले सफलता के दुसरे दिन शनिवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा और थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सात बाईक बरामद करने के साथ पुलिस कई बाईक के कटे हुए पार्टस और बाईक काटने वाले मशीनों को भी दीपक शर्मा और गुडला दास के घर से बरामद किया है।
एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि व्हीट्टी बाजार समेत दो स्थानों से गिरफ्तार दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरोह द्वारा प्रति बाईक चोरी के लिए दो हजार दिए जाते थे। लेकिन यही दोनों नाबालिग आरोपी ही थे, जो चोरी करने से पहले टपाने वाले बाईक का रैकी किया करते थे। क्योंकि शुक्रवार को जब दोनों नाबालिग शहर के मेट्रोस गली में एक बाईक की चोरी करने पहुंचे, तो एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ दबोचा, जबकि दुसरा नाबालिग आरोपी फरार होने में सफल रहा। लेकिन पुलिस के गिरफ्त में आएं नाबालिग से पूछताछ में उसने अपने दुसरे साथी के साथ गिरोह के दोनों मास्टर माइंड गुडला और दीपक शर्मा के नाम का खुलासा किया। प्रेसवार्ता के क्रम मंे डीएसपी ने जानकारी दिया कि दोनों नाबालिग आरोपियों ने पूछताछ में झगरी के दीपक शर्मा और गुडला उर्फ रमेश दास का नाम बताया।
इस दौरान जब पुलिस ने दीपक उर्फ कारु शर्मा के घर छापेमारी किया। तो दीपक फरार था, लेकिन उसके घर से पांच हीरो होडा और हीरो कंपनी के बाईक बरामद किए गए। तो दीपक शर्मा के घर से ही बाईक काटने के कई मशीन जिसमें आरी समेत अन्य उपकरण और अलग-अलग बाईक के साथ कटे हुए पार्टस तक बरामद हुए। जिसमें टंकी, मेडगार्ड, हैडलाईट और अलग-अलग बाईक खोलने के मास्टर चाभियों का गुच्छा तक बरामद हुआ। चाभियों के गुच्छे में छह मास्टर चाभी था। जिसे हर कंपनी के बाईक के लॉक को खोला जा सकता था। लिहाजा, पुलिस अब गिरोह के दोनों मास्टर माइंड को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है। क्योंकि पूरा गिरोह नंबर प्लेट बदल और रंग समेत पार्टस की अदला-बदली कर दुसरे जिलों में धनबाद, जामताड़ा समेत कई और जिलों में बेंचा करता था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons