LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तेज रफ्तार पत्थर लदे हाइवा के चपेट में आने से हुई नौवी की छात्रा की मौत

  • घटना के दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रही थी छात्रा, चालक हुआ फरार

गिरिडीह। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो चकाई मुख्य मार्ग स्थित एसएसबी कैंप चतरो के पास एक तेज रफ्तार पत्थर लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया। जिसकी चपेट में आने से ट्युशन पड़ने जा रही 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। वहीं मौका पाकर चालक फरार हो गया। घटना से मर्माहत परिजनों का जहां रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवरी पुलिस घटना का जायजा लेने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो झगरूड़ीह निवासी इस्माइल अंसारी की 14 वर्षीय पुत्री सलाउन प्रवीण ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी क्रम में चकाई की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा पत्थर लदा हाइवा एसएसबी एसएसबी कैंप के सामने अनियंत्रित हो गई और विपरित दिशा से ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को चपेट में ले लिया। जिससे उक्त छात्रा का दोनो पैर पूरी तरह से कुचल गया। आनन फनन में एसएसबी के जवान उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons