LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सदर प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथियों के दल ने बोला हमला

  • जेठूआ फसल को बर्बाद करने के साथ ही बागवानी को किया नष्ट, तोड़े कई घर के दिवार

गिरिडीह। सदर प्रखंड के बजटो, सिन्दवरिया एवं बदगुन्दा पंचायत मे 22 हाथियों के झुण्ड ने शनिवार देर शाम जमकर उत्पात मचाया। रात करीब आठ बजते ही हाथियों का झुंड बराकर नदी पार कर सिंदवरिया पंचायत के जेनुगुरहा गाँव में कुछ किसानो के खेत मे लगे जेठूआ फसल को चट कर गये वही बजटो पंचायत के सिमरिया गांव मे अनिल कुमाऱ कुशवाहा, जानकी प्रसाद बर्मा, सोमार महतो, बाबूलाल महतो, महेंद्र प्रसाद बर्मा, पार्वती देवी, रितलाल प्रसाद बर्मा, प्रमिला देवी, काजल देवी, सूर्यदेव प्रसाद बर्मा, शुकऱ राय, कजरी देवी, बिकाश प्रसाद बर्मा, तवींद महतो, अर्जुन प्रसाद बर्मा सुरेश प्रसाद बर्मा देवँती देवी समेत करीब पचीस किसानो के करीब आठ एकड़ में लगे तरबूज, कद्दू, मकई, करेला, बोड़ा समेत कई जेठूआ फसल को नष्ट कर दिया।

वहीं मनरेगा द्वारा 16 एकड़ में लगे आम बागवानी के घेराव के लिए किए गए चार दीवारी एवं तार को पूरी तरह नष्ट कर दिया। बदगुन्दा पंचायत के शादीगवारों चौराही में सोखा मांझी, श्रीमांझी, मनोज मांझी का घर तोड़ कर पूरी तरह नष्ट कर दिया। साथ ही घर मे रखे सभी अनाज को भी चट कर गए। फिलहाल हाथियों का झुण्ड बदगुन्दा के शादीगवारों के जंगल मे जमा हुआ है। वहीं वन विभाग के सागर कुमार विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ हाथियों को भगाने में लगे हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons