LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शराब बंदी के समर्थन में बगोदर के पेसरा गांव में ग्रामिणों ने निकाला लाठी मार्च

  • लाठी मार्च में काफी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, शराब के धंधेबाजों को दिया अल्टीमेटम

गिरिडीह। शराब के कारण गांव के खराब होते माहौल के खिलाफ बुधवार को गिरिडीह के बगोदर के पेसरा गांव में ग्रामीणों ने लाठी मार्च निकाला। जिसमें पुरूषों के साथ साथ महिलएं भी शामिल हुई और लाठी के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। महिलाएं हाथ में लाठी लिए गांव में शराब बंदी का नारा लगाते हुए चल रही थी। इस दौरान ग्रामिणों ने शराब के धंधे से जुड़े तस्करों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

लाठी मार्च के दौरान महिलाओं ने शराब के धंधेबाजो को खुला अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द गांव में शराब बनाना और बेचना बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण अब पुलिस का सहयोग नहीं लेकर खुद धंधेबाजो से निपटने का काम करेंगी और शराब अड्डो पर धावा बोलकर उसे नष्ट कर देंगी। कहा कि किसी भी सूरत में शराब का अवैध कारोबार से गांव के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons