गिरिडीह बरगंडा का नवनिर्मित पुल बनकर हुआ तैयार, छह जून को उद्घाटन, सदर विधायक सोनू ने लिया जायजा
गिरिडीह
लंबे इंतजार के बाद गिरिडीह को गांडेय और बेंगाबाद से जोड़ने वाला शहर के बरगंडा के पावर हाउस रोड स्थित नवनिर्मित पुल बनकर तो तैयार हो गया। लिहााजा, शनिवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, झामुमो नेता अभय सिंह और रॉकी सिंह समेत कई स्थानीय लोग नवनिर्मित पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। नवनिर्मित पुल को तैयार देख सदर विधायक सोनू भी उत्साहित दिखे, और कहा कि अब आने वाले छह जून को पुल का औपाचारिक रुप से उद्घाटन कर सुरू कर दिया जाएगा। क्योंकि पहुंच पथ भी बनकर तैयार है तो अब पुल के उद्घाटन में देरी करना उचित नहीं।
हालांकि नवनिर्मित पुल के पहुंच पथ को कुछ अड़चन था, जिसे मौके पर सदर विधायक सोनू ने सीओ और पथ प्रमंडल के पदाधिकारियों से वार्ता कर अड़चन को ऑन द स्पॉट ही दूर कर दिया। और कहा कि पहुंच पथ का जितना काम बाकी है उसे अगले सोमवार को पूरा कर लें। विधायक सोनू के निर्देस पर पथ प्रमंडल के पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि अतिक्रमण था, जिसे खत्म कर लिया गया है और पहुंच पथ का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जो बचे हुए काम है वो अगले दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुल के निर्माण पर सदर विधायक सोनू के प्रयास का तारीफ किया। और कहा कि अब सहर की सारी परेसाानी दूर हो रहा है।