माले नेता ने विभिन्न मामलों को लेकर नगर उप आयुक्त को सोपा ज्ञापन
- होल्डिंग टैक्स में की गई बढ़ोतरी को कम करने की मांग
गिरिडीह। होल्डिंग टैक्स में की अप्रत्याशित बढ़ोतरी को कम करने सहित नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता मंगलवार को नगर निगम पहुंचे और नगर उप आयुक्त की अनुपस्थिति में स्थापना प्रभारी मृत्युजंय सिंह और अर्बन प्लानर मंजूर आलम को ज्ञापन सोंपा।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि माले जब आवेदन देता है तो कार्य होने या नही होने का लिखित जानकारी आवेदक को दिया जाना चाहिए, जब माले आवेदन देता है और काम की बारी आती है तो मुख्य आवेदक को संज्ञान अखबार से मिलती है, इस परंपरा का तत्काल सुधार करने का संज्ञान नगर निगम को लेना चाहिए।
कहा कि होल्डिंग टेक्स की बढ़ोतरी को कम करने का आवेदन माले द्वारा दिया गया है। कहा कि होल्डिंग टेक्स में की गई अप्रत्याशित बढ़ोतरी पर गिरिडीह विधायक को ध्यान देना चाहिए। सरकार झामुमो की है और सदर विधायक झामुमो से विधायक है। इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र के कई वार्डो में व्याप्त पेयजल समस्या का दुरूस्त करने की मांग की गई।