मुख्यमंत्री ने झारखंड के 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय में किया तब्दील, गिरिडीह के चार स्कूल भी हुए शामिल
- सीबीएसई के तर्ज पर होगी पढ़ाई, आधुनिक सुविधाओं से किया गया लेस
- उपायुक्त, विधायक व जिप अध्यक्षा ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
गिरिडीह। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह के चार सरकारी स्कूलों को बड़ा तौहफा देते हुए चारों स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील करते हुए रांची से ऑनलाईन उद्घाटन किया। इस दौरान शहर के सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में आयोजित भव्य कार्यक्रम का डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और जिला परिषद् अध्यक्षा मुनिया देवी भी शामिल हुई। ऑनलाईन उद्घाटन के बाद डीसी, विधायक और जिप अध्यक्ष ने सुयंक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल, पचंबा उत्कृमित विद्यालय, सदर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और डुमरी का मॉडल स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय के रुप में तब्दील किया गया।
ऑनलाईन लोकार्पण के बाद डीसी से वार्ता के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हर हाल में छात्रों को क्वालिटी शिक्षा देना प्राथमिकता है। सीएम सोरेन ने डीसी को भी चारों स्कूलों पर खास फोकस देने का निर्देश दिया। इस दौरान डीसी श्री लकड़ा व विधायक सुदिव्य सोनू ने सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल समेत चारों स्कूलों में लाईब्रेरी और आईटीसी लैब के साथ साथ नामांकन प्रकिया का उद्घाटन किया और कई बेटियों का नामांकन भी किया।
बताया गया कि अब चारों स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड के तर्ज पर छात्रों के बीच अध्ययन कराई जाएगी। जबकि छात्रों को शिक्षक अब डिजीटल बोर्ड में पढ़ाई कराएगें। वहीं प्रेक्टिल क्लॉस रुम के साथ प्ले ग्रांउड भी आधुनिक होगा। पार्किंग की व्यवस्था होगी, और तो और छात्रों की सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था किया जाएगा। जबकि इन चारों उत्कृष्ट विद्यालय में प्रिसिंपल समेत सारे शिक्षकों को खास प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे छात्रों की पढ़ाई बेहतर तरीके से हो सके और विद्यार्थियों का बेहतर रिजल्ट, शिक्षकों का नेत्तृव और क्षमता विकास के साथ सामुदायिक सहभागिता और बच्चों के प्रिय आधारभूत संरचना का डेवलमेंट शामिल है।
लोकार्पण समारोह में शिक्षा पदाधिकारी नीलम और स्कूल के प्राध्यानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा समेत काफी संख्या में शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थी।