गिरिडीह के बगोदर में दो भाईयों के घर से तीन लाख की चोरी, नगद समेत जेवरात ले भागे अपराधी
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के अटका के दमौआ गांव स्थित एक घर में अपराधियों ने सेंधमारी कर तीन लाख नगद समेत जेवरात की चोरी कर लिया। गांव के दमौआ निवासी शिबू मंडल के घर चोरी कब हुआ, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है। लेकिन गृहस्वामी बुधवार की सुबह देखे कि सेंधमारी कर तीन लाख के नगद के साथ सोना और चांदी के जेवरात की चोरी कर लिया। चोरी हुए समानों में सोना और चांदी के बिछिया, पायल, कान के टॉप्स और चेन शामिल है। जानकारी के अनुसार घर के मालिक दो भाई है जिसमें शिबू मंडल और बबलू मंडल है। और दोनों के घर अपराधी ने सेंधमारी किया। क्योंकि दोनों के कमरे में सारे समान बिखरे पड़े थे, कपड़ो से लेकर जेवराज के डब्बे तक कमरे में इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार दोनों भाई पूरे परिवार के साथ घर के छत्त पर सोए हुए थे। लिहाजा, सेंधमारी की घटना कब हुआ, इसका पता दोनो ंभाई को नहीं चला। इधर घटना की जानकारी दोनों भाईयों ने बगोदर थाना पुलिस को दिया है।