बासुदेव महतो हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार
- शराब के नशे में छेड़खानी करने के कारण ही हत्यकांड़ को दिया गया था अंजाम
- डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा हत्या के बाद गोबर से लीप कर खून के दाग को मिटाने का किया गया था प्रयास
गिरिडीह। शराब के नशे में महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी बासुदेव महतो उर्फ बासुदेव यादव हत्याकांड मामले का उद्भेदन करने में गिरिडीह पुलिस सफल रही। हत्याकांड में शामिल महिला समेत तीन आरोपी को पुलिस दबोचने में सफल रही। गिरफ्तार आरोपियों में जमुआ के कर्माटांड गांव निवासी चोटी भोक्ता, लाली भोक्ता और सहदरी देवी शामिल है। हालांकि सहदरी देवी का बेटा फरार बताया जा रहा है। मंगलवार को डीएसपी संजय राणा और जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए हत्याकांड का खुलाशा करते हुए बताया कि हत्याकांड में जिस ईट का इस्तेमाल किया गया था, वो बरामद कर लिया गया है। जबकि मृतक बासुदेव महतो के एक पांव का चप्पल के साथ सोने के रंग की घड़ी भी बरामद कर ली गई है।
बताया कि बासुदेव महतो की हत्याकांड मामले को घटना के तीन दिन पहले गिरफ्तार महिला सहदरी देवी के साथ शराब के नशे में की गई छेड़खानी के कारण ही अंजाम दिया गया था। मृतक ने अधिक शराब का सेवन कर सहदरी देवी के साथ उसी के घर में अश्लील हरकत किया था। जिससे आक्रोशित आरोपी सहदरी देवी ने अपने पति चोटी भोक्ता व बेटी-बेटे के साथ मिलकर गांव के हनुमान मंदिर के पीछे ईट से मारकर कर बासुदेव महतो की हत्या कर दी थी। प्रेसवार्ता के क्रम में डीएसपी ने बताया की चारो आरोपियों ने मिलकर मृतक के शव को हनुमान मंदिर के पीछे ही पड़ा छोड़ दिया था। साथ ही खून के सैंपल को मिटाने के लिण् ज्मीन को गोबर से लिप दिया था, लेकिन मृतक के खून के कुछ सैंपल ने इस हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस का सहयोग किया और उसी के वजह से पुलिस हत्या के आरोपियों तक पहुंच पाई।