जल नल योजना के तहत हो रहे टंकी निर्माण में बरती जा रही है भारी अनियमितता
- विभाग से की निर्माण कार्य की जांच की मांग
स्लग : तिसरी प्रखंड के लोकाय पंचायत के जमामो गांव में जल नल योजना के तहत जल मीनार निर्माण में सबंधित संवेदक पर मनमानी ढंग से काम कराने व घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जमामो गांव के वार्ड सदस्य जय शंकर शर्मा ने कहा की दो महीना से पानी टंकी बनाया जा रहा है। टंकी का निर्माण में घटिया किस्म के बालू, ईट व कम मात्रा में सीमेंट आदि का प्रयोग किया जा रहा है। संवेदक के मनमानी इतना चरम सीमा पर है कि बोलने पर भी जलमिनार के लिए खड़ा किया गया दीवार में एक दिन भी पानी नहीं दिया जा रहा है। इसका विरोध लगातार ग्रामीण द्वारा की गई। लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है ग्रामीणो की आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीण बाबूलाल दयाल, बेनी दयाल का कहना है सरकार द्वारा जलमीनार में लाखों रुपए खर्च करके हर पंचायत के गांव में घर-घर पेयजल पहुंचाना है। लेकिन सबंधित संवेदक कथित नंदू सिन्हा जल नल योजना में गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे है। लोकाई पंचायत के ग्रामीणो ने भी उक्त संवेदक के खिलाफ बीडीओ को आवेदन देकर घटिया काम की जांच की मांग की है। कहा कि निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए एक दिन भी पीएचडी विभाग के जेई व वरीय पदाधिकारी कार्य स्थल नही पहुंचते है। जिससे संवेदक का मनोबल बढ़ा हुआ है।