LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जिला निबंधन कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बने शेड में हुआ विद्युतीकरण कार्य

  • उपायुक्त ने किया उद्घाटन, दस्तावेज नविस अधिवक्ताओं को मिलेगी राहत

गिरिडीह। जिला निबंधन कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए शेड में जिला अधिवक्ता संघ के प्रयास से कराए गए विद्युतीकरण कार्य का विधिवत् उद्घाटन शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा किया गया। उद्घाटन के मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नुकांत, उपाध्यक्ष बालगोविंद साहू, एनडीसी सुदेश कुमार, जिला अवर निबंधक पदाधिकारि सहदेव मेहरा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।

मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि निबंधन कार्यालय परिसर में काम करने अधिवक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ के पहल पर विद्युतीकरण का कार्य किया गया। जिससे अब दस्तावेज नवीस अधिवक्ताओं को कोई परेशानी नही होगी। इस दौरान उन्होंन जल्द ही परिसर में आर ओ वाटर की भी व्यवस्था कराने की बात कही।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय व महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि निबंधन कार्यालय परिसर में काम करने वाले दस्तावेज नवीस अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड बनाया गया था। लेकिन उसमें पंखे व लाईट की व्यवस्था नही होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए दस्तावेज नविस संघ के आग्रह पर जिला अधिवक्ता संघ ने उपायुक्त से मुलाकात की और सहयोग से शेड में विद्युतिकरण का कार्य पुरा कराया गया।

मौके पर दस्तावेज नविस संघ के अध्यक्ष अविन्द प्रसाद, महासविच प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष बालेश्वर पंडित, अधिवक्ता सुनिल कुमार भूषण, ज्योतिष कुमार सिन्हा, शीलधर प्रसाद, बासुदेव साहू, किशोर कुमार वर्मा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons