हाईटेंशन तार की चपेट में आया मालगाड़ी के उपर चढ़ा किशोर, गंभीर
गिरिडीह। मालगाड़ी के ऊपर चढ़ने के बाद हाईटेंसन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ही इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज होने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगां की भीड़ जमा हो गई। वहीं घायल की पहचान ड़ाड़ीडीह निवासी बिट्टू तुरी के रूप में की गई है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि वह बरवाडीह रेलवे लाइन में खड़ी मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ा हुआ था। इसी क्रम में वह हाईटेंसन बिजली के तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद रामू राम नामक एक युवक आया और उसे आरपीएफ की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया।
Please follow and like us: