शराबी पति ने बिती रात पत्नी की पीट पीटकर की हत्या, शराबी की 12वीं पत्नी थी मृतका
- प्रताड़ना से तंग आकर 11 पत्नियां छोड़ चुकी थी पहले, परिजनों में आक्रोश
गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के जमडार अंतर्गत तारापुर निवासी 40 वर्षीय सावित्री देवी की हत्या उसके पति रामचंद्र तुरी द्वारा रविवार की देर रात लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मृतका रामचंद्र तुरी की बारहवीं पत्नी थी। मृतका के तीन बेटा व एक बेटी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है, वहीं निर्दयी पति के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बताया जाता है कि रामचन्द्र तुरी पत्नी के साथ बंद कमरे में शराब पी रहा था, इसी बीच कुछ विवाद हुआ जिसके पश्चात उसने अपनी पत्नी को मारना शुरू कर दिया और अंत में उसकी हत्या कर दी। जानकारी देते हुए तारापुर के वार्ड सदस्य ने बताया कि उन्हें सोमवार की सुबह जानकारी मिली के उनके वार्ड निवासी रामचंद्र तुरी ने अपनी पत्नी की हत्या लाठी डंडा से पीट पीटकर कर दी है। बताया कि रामचंद्र तुरी पूर्व में ग्यारह शादी कर चुका है। और हर पत्नी के साथ वह मारपीट करता रहता था, और उन्हें छोड़ देता था।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही गावां थाना पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पातल भेज दिया है। वहीं हत्यारे पति को भी हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।