तेज हवाओं और मुसलाधार बारिश के कारण गिरा विशालकाय पेड़, आवागमन हुआ बाधित
गिरिडीह। इन दिनों बेमोशम हो रही बारिश के कारण जहां फसलों को नुकसान हो रहा है। वहीं शुक्रवार की रात को हुई मुसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण पुलिस कंट्रोल रूम के समीप सर्कस मैदान और नेताजी चौक रोड में एक विशालकाय आम का पेड़ गिर गया है। गनीमत रही की पेड़ बीच रास्ते में गिरी, नही तो दूसरी तरफ राहुल मार्बल के मालिक का का घर भी था। बीच रास्ते में पेड़ के गिरने से घर को तो कोई नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन पेड़ के गिरने से इस रोड पर आवागमन बाधित हो गया। जिसके कारण सुबह में उक्त मार्ग से आवागमण करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Please follow and like us: