LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कुटिया मंदिर के प्रांगण में हुई गणगौर पूजा विसर्जन का आयोजन

  • मारवाड़ी महिला समिति, प्रेरणा शाखा व मारवाड़ी ब्राहम्ण संघ ने संयुक्त रूप से किया आयोजन
  • समाज की महिलाओं ने श्रद्धा भाव से गणगौर का किया विसर्जन

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच के प्रेरणा शाखा, मारवाड़ी महिला समिति व मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के द्वारा शहर के महावीर कुटिया मंदिर के प्रांगण में गणगोर विसर्जन कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें सभी शाखाएं की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की। मौके पर महिलाओं ने अपने हाथों से बनाकर लाए हुए गणगोर का विसर्जन किया।

मौके पर समाज की महिलाओं ने बताया कि इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि समाज की महिलाएं एक ही स्थान पर एकजुट होकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। कहा कि नारी शक्ति द्वारा अनेकता में एकता की मिसाल कायम कर दिखाया गया कि सभी नारी एक हैं और अनेकता में एकता और एकता में बल शांति, सुख, शक्ति और समृद्धि को देखते हुए एक ही जगह पर सभी मिलकर पूजा अर्चना कर सकती है।

मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता सराओगी, सचिव रीता संथालिया, वरिष्ठ सदस्य सुमन मंगल सरिया, रेनू मुसद्दी, पूर्णिमा सलामपुरिया, ज्योति खंडेलवाल, सरोज केजरीवाल, कविता राजगढ़िया, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम सेरानियां, पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, स्नेहा केडिया, किरण झुनझुनवाला, अंशु केडिया, तनु खेतान, सरिता अग्रवाल, राखी झुनझुनवाला, प्रिया झुनझुनवाला, बेला जालान, संगीता अग्रवाल, खुशबू केडिया, मारवाड़ी ब्राह्मण संघ की अध्यक्ष माया शर्मा, सचिव आशा शर्मा, आशा शर्मा, सीमा शर्मा, संगीता शर्मा, इंदु शर्मा, संगीता नवहाल सहित कई महिलाए मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons