आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के जूते से कुचले जाने से हुई नौनिहाल की मौत
- घटना को लेकर लोगों में आक्रोश, एसपी ने दिये मामले के जांच के आदेश
गिरिडीह। जिले के बिरनी के बाद अब देवरी में भी गिरिडीह पुलिस बर्बरतापूर्ण चेहरा सामने आया है। जिसकी शिकार महज चार दिन का नौनिहाल हो गया। पुलिस अधिकारी के जूते से चार दिन के नौनिहाल के कुचले जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह देवरी थाना पुलिस देवरी थाना के कोसोगोधोडिघी एक फरार वारंटी भूषण पांडेय को दबोचने गई हुई थी। आरोपी भूषण पांडेय को दबोचने के दौरान पुलिस जवान के जूते के नीचे एक चार दिन का नौनिहाल आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में बच्चे की मौत को लेकर मातम छाया हुआ है। वहीं देवरी पुलिस के इस बर्बरतापूर्ण रवैये से पूरे गांव के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
हालांकि घटना के बाद एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश देकर अपना पल्ला तो झाड़ लिया, लेकिन जिस फरार वारंटी भूषण पांडेय को देवरी पुलिस पकड़ने गई हुई थी। उसके बेटे रमेश पांडे का यह पहला बेटा था और चार दिन पहले ही नौनिहाल का जन्म हुआ था।