खोरीमहुआ एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, समस्याओं से हुए अवगत
बैठक के दौरान सीओ सहित अन्य अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय के सभागार में जनसमस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी धिरेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक की। जनप्रतिनिधि से ब्लॉक व अंचल में हो रही समस्या को बारी बारी से सुनी। बैठक में सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि अंचल में प्रमाण पत्र बनाने के लिए चक्कर लगाना पड़ता है। चेक स्लिप बनाने में लाभुकों को नए नियम होकर गुजरना पड़ता है। प्रखंड में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र समय पर नही खुलता है नियमित बच्चों व महिलाये को लाभ नहीं मिलता। मनरेगा योजना में पीसी लेने से कार्य में गुणवत्ता नही रहती है।
बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने चौक पर लगे स्ट्रीट लाइट खराब रहने का मामला उठाते हुए कहा कि चौक पर अंधेरा पसरा रहता है। गर्मी जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे ही तिसरी चौक में पानी की काफी किल्लत हो रही है। बीस सूत्री अध्यक्ष मो0 मुनीब ने कहा प्रखंड में सभी खराब चपाकल को बनाया जाए। कस्तूरबा में दो साल से ब्लीडिंग अधूरा है जल्द बनाया जाए।
मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि अंचल में सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को आमजनों की समस्या निदान हेतु सीओ अपने कर्मचारी के साथ स्टॉल लगाएंगे। अंचल में सीआई का पद वरीय व जानकर कर्मचारी को दिया जाएगा। मनरेगा योजना में लचीला लाने के लिये मुखिया की स्वीकृति के बाद एक सप्ताह में ऑनलाइन करना है। सभी निर्देशां का पालन नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बीपीआरओ राजन कुमार, प्रमुख राजकुमार यादव, जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत, मुखिया किशोरी साव, हासिम अंसारी, पंचायत समिति संतोष गुप्ता, बिनोद पांडेय, आजसू के नारायण यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करने के बाद ब्लॉक व अंचल के पदाधिकारी व कर्मचारी के साथ बंद कमरे में बैठक की गई।