यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से बेंगाबाद थाना के चलाया गया अभियान
- बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों को दिया गया हेलमेट
गिरिडीह। यातायात पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को बेंगाबाद थाना गेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को जागरूकता के साथ बगैर हेलमेट व कागजात के साथ चलने वाले वाहन चालकों की जाँच की गई। इस दौरान यातायात पुलिस की एक अनूठी पहल देखने को भी मिली। वाहन जांच के दौरान बगैर हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों को यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट दिया गया। जिससे दुर्घटना होने की स्थिति में सिर पर चोट लगने से बचा जा सके।
मौके पर ट्रैफिक के सार्जेंट मुकेश कुमार ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत मोटर चालकों को बताया जा रहा है कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें, शराब के नशे में वाहन ना चलाएं, तेज गति में वाहन ना चलाएं इसके साथ ही वाहन चलाते समय कागजात व हेलमेट पहन कर चलें। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, थाना प्रभारी शशि सिंह सहित कई पुलिस के जवान मौजूद थे।