LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बेंगलुरू में हुई सरिया के प्रवासी कामगार की मौत, परिजन मर्माहत

  • रविवार की रात को काम करने के दौरान हुई मजदूर प्यारी मंडल की मौत

गिरिडीह। गिरिडीह के प्रवासी कामगारों के मौत पिछले कई दिनों से जारी है। एक तरफ गिरिडीह समेत पांच जिलों के कामगार तजाकिस्तान में फंसे हुए है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को आए अप्रिय खबर ने सरिया थाना इलाके के बालिडीह गांव में मातम पैदा कर दिया। बेंगलुरू के एक प्राईवेट कंपनी में काम करने वाले बालिडीह निवासी 40 वर्षीय प्यारी मंडल की मौत रविवार की देर रात को हो गई। हालांकि प्यारी के मौत के कारणों का स्पष्ट पता नही चल पाया है, लेकिन देर रात मृतक के परिजनों को बेंगलुरु से खबर आया की प्यारी मंडल की मौत हो चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार प्यारी मंडल बेंगलुरु के एक प्राइवेट कंपनी में बिल्डिंग लाइन में अपार्टमेंट में कार्यरत था और देर रात ही उसकी मौत हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी पार्वती देवी समेत तीन बेटो का रो रोकर बुरा हाल है। क्योंकि तीनों बेटो के जीवन संवारने ही प्यारी मंडल बेंगलुरु गया हुआ था। जानकारी मिलने के बाद इलाके के समाजसेवी सिकंदर अली और ललिता कुमारी भी परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजन अब मृतक के शव का सरिया आने का इतंजार कर रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons