सरकारी जमीन में हो रहे अतिक्रमण को लेकर गावां थाना में दिया गया आवेदन
- पूर्व में उपायुक्त व सीओ को दिया जा चुका है आवेदन
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गावां थाना में गावां निवासी ब्रजेश कुमार द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि गावां के खोटमनाय मौजा अंतर्गत प्लॉट संख्या 1 एवम 6 सरकारी भूमि है जिसे अनुरूपा देवी, चांदमल राम, ब्रह्मदेव राम, रामचंद्र राम वगैरह द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण कर बेचा जा रहा है। साथ ही लिखा है कि इसकी सूचना एक वर्ष पूर्व भी अंचलाधिकारी एवं उपायुक्त को दी गई थी। जिसके बाद उक्त भूमि पर विभागीय जांच कर कार्य को बंद करवा दिया गया था। किंतु कुछ दिन पूर्व उक्त भूमि पर दोबारा भू माफियाओं द्वारा बाउंड्री एवं मकान का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि उक्त सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाए।
ब्रजेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा सितंबर 2021 को उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया जा चुका है। इसके बाद उनके द्वारा अगस्त 2022 में भी अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दे कर सरकारी भूमि के संरक्षण की मांग की गई थी। जिस पर विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त भूमि पर रोक लगाने एवं सरकारी भूमि का बोर्ड लगाने का निर्देश भी जारी किया गया था। बावजूद इसके उक्त सरकारी भूमि को अभी भी अतिक्रमण कर बेचा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में 19 जनवरी को भी सूचना अधिकार के तहत किस आदेश से सरकारी भूमि पर कार्य हो रहा है इसकी भी मांग की गई है।




