चंदौरी पुल के पास बस व टेम्पू में हुई टक्कर, एक गंभीर
- पुल के सकरा होने के कारण हुई घटना
गिरिडीह। तिसरी थाना के अंतर्गत चंदौरी पुल के पास बस व टेम्पू में सीधी टक्कर से टेम्पू में सवार मो0 मुस्ताक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज निजी क्लिनिक चंदोरी में किया जा रहा है। बता दंे कि पुल की चौड़ाई कम है एक साथ दो वाहन का आवागमन करना मुश्किल है। भारी कुहांसा के कारण दोनों पुल पर चढ़ गया। जिससे दोनों के बीच टक्कर हो गई। टेम्पू तिसरी से चंदौरी व बस नितेश वाहन चंदौरी से तिलैया जाने के क्रम में हुई। टेम्पू राणाडीह गाँव का बताया जा रहा है। घटना के बाद दोनांे वाहन को वाहन मालिक द्वारा हटा लिया गया।
Please follow and like us: