LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्रेय क्लब ने किया साल के अंतिम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन

  • पत्रकार मृणाल सहित कई युवाओं ने किया रक्तदान
  • वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ ने बढ़ाया युवाओं का उत्साह

गिरिडीह। साल के अंतिम दिन शनिवार को श्रेय क्लब की ओर से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने जन्मदिन पर जहां पत्रकार मृणाल सिन्हा ने रक्तदान किया। वहीं श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, सागर कुमार सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 10 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया।

मौके पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर तारक नाथ देव ने रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी। कहा कि रक्तदान महादान है। हम अपने लहू से दूसरे व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। इसलिए सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

वहीं श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। कहा कि जिले भर में लगभग डेढ़ सौ थैलीसीमिया मरीज के बच्चे है। जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होती रहती है। उन बच्चों के लिए रक्तदान करने की जरूरत है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons