खोरी महुआ एसडीएम ने बीएलओ के साथ की बैठक, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की की समीक्षा
- रविवार तक हर हाल में लक्ष्य को पूरा करने का दियसा निर्देश
गिरिडीह। जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को गावां प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पंचायतवार सभी बीएलओ से अबतक जोड़े गए नए मतदाताओं का नाम की जानकारी ली और लक्ष्य से पिछड़े हुए बीएलओ को रविवार तक हर हाल में टारगेट पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने सभी सुपरवाइजर को भी अपने-अपने बीएलओ से आपसी समन्वय स्थापित कर प्रति बूथों पर 10-10 प्रपत्र 6 का एकत्र कर मतदाता सूची से जोड़ने का निर्देश दिया।
साथ ही बीएलओ के द्वारा संग्रह किये जा रहे प्रपत्र 6 को ऑन द स्पॉट गरुडा एप से मतदाता सूची में जोड़कर नए मतदाता बनाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि रविवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम चरण है। जिन बीएलओ को टारगेट दिया गया वह हर हाल में पूरा कर लें अन्यथा उनका वेतन तत्काल बंद कर दिया जायेगा। बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में गावां का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। जिसमें कई बीएलओ ने टारगेट से भी बढ़कर काम किया है जिन्हें अब प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में बीपीओ गंगाधर पांडेय, संजय कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, शमशाद हुसैन, प्रकाश अग्रवाल, महताब आलम, संतोष कुमार, लालो राम, सूरज कुमार, सुधीर भास्कर, गुड्डू कुमार, सचितानंद पांडेय सहित कई उपस्थित थे।