जनजाति युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 युवाओं को भ्रमण के लिए भेजा गया भोपाल
- सीआरपीएफ कैम्प से सभी युवक युवतियों को किया गया रवाना
गिरिडीह। शहर के बस स्टैंड रोड स्थित सीआरपीएफ कैंप में बुधवार को जनजाति युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 युवक युवतियों को भ्रमण पर मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल भेजा गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ 7वीं वाहिनी के अधिकारी कपिंग गिल, कमांडेंट राजेश्वर सिंह यादव, द्वितीय कमान अधिकारी सिद्धार्थ, उप कमांडेंट आलोक रंजन, सूबेदार मेजर पन्ना लाल ठाकुर समेत बटालियन के जवान मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवक युवतियों को पूरी जानकारी दी गई। साथ ही सभी को हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया गया।
मौके पर बताया गया कि हर साल की भाँति इस साल भी भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 14वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम तहत वर्ष 2006 से लेकर अब तक नेहरू युवा केन्द्र तथा 7वीं वाहिनी ने मिलकर अब तक कुल 13 जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों, कौशल विकास, शैक्षिक और रोजगार के अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकी और औद्योगिक उन्नति को आपके समक्ष उजागर करना है।




