LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

फीस वृद्धि के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने दिया धरना

  • कहा मांगे पूरी नही होने पर करेंगे प्रदर्शन

गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह कॉलेज के प्रशासनिक भवन के बाहर आदिवासी छात्र संघ ने धरना प्रदर्शन किया व कॉलेज के प्रशासनिक भवन को बंद रखा। विदित हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा तृतीय सत्र के नामांकन शुल्क में 200 रुपये की वृद्धि की गई है, लेकिन फार्म में प्रिंट रेट एक सौ रुपये है। वहीं एससी एसटी को नामांकन में दिए जाने वाले छूट को भी समाप्त कर दिया गया है। ऊपर से एक सौ रुपए के स्थान पर अलग से दो सौ रुपए यानी की कुल तीन सौ रुपए छात्रों से वसूला जा रहा है।

आदिवासी छात्र संघ गिरिडीह के अध्यक्ष प्रदीप सोरेन ने कहा की नामांकन फॉर्म का शुल्क व नामांकन शुल्क को जब तक कम नही किया जाता है तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा अभी ये प्रदर्शन सिर्फ एक कॉलेज से शुरू हुई है जल्द ही विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों में प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं संघ के मीडिया प्रभारी रमेश मुर्मू ने कहा कि भारत के संविधान में जो भी आरक्षण व्यवस्था व वंचितों को अधिकार मिला था उसका लगातार हनन किया जा रहा है। लेकिन हम सब इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे व जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।

इधर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा की विश्वविद्यालय से मिले पत्र में नई शिक्षा नीति में शुल्क बढ़ाकर लेना है। कहा की यह नियम पुराने छात्र छात्राओं के लिए लागू नहीं है। यह नई शिक्षा नीति नए छात्र छात्राओं पर लागू होगा। नई शिक्षा नीति के तहत जो पुराने छात्र छात्राएं अधिक फीस जमा किए हैं। वह उनके आगामी परीक्षा शुल्क में मैनेज कर दिया जाएगा।

धरना में मुख्य रूप से प्रदीप सोरेन, तुषार अवी राज, संजीत चौने, प्रेम टुडू, मौजीलाल टुड्डू, रोशन हेमरोम, मुन्ना सोरण, फूलमुनी बेसरा, लिली मुर्मू, कार्मेला मुर्मू, शीलू टुड्डू, पूजा मुर्मू समेत काफी संख्या में छात्र छात्राओं के लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons