मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अंताक्षरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित कालीमंडा के प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं के बीच अंताक्षरी प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें प्लस टू उवि गावां व प्रोजेक्ट कन्या उवि गावां के छात्र छात्राओं ने भाग लिए। मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम धिरेन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ महेन्द्र रविदास एवं बीईइओ तितुलाल मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर एसडीएम धिरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भावी भविष्य हैं। आने वाला समय आप सबों का है। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का नाम मतदाता सूची में जूड़े इसके प्रचार प्रसार के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कहा कि इसके तहत अतांक्षरी, फुटबॉल, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। आप सब अपने घर के छूटे लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वायें व आस पास प्रचार प्रसार भी करें।
इस दौरान गावां मुखिया कन्हाय राम, पिहरा पंसस मुखिया अमित कुमार गुप्ता, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, टिकैत भवानी सिंह, अनील कुमार, मुन्ना सिंह, राजीव रंजन, पंकज कुमार, कमलेश कुमार, मालजित सिंह एवं सुबोध कुमार समेत कई उपस्थित थे।




