ओपेन कास्ट में नही थम रहा है कोयले का अवैध कारोबार
- कर्मियों के मिली भगत से रात में होती है कोयले की चोरी
- दिन में बेलगाड़ी व बाइक से भेजा जाता है दूसरे शहर
गिरिडीह। एक ओर जहां गिरिडीह सीसीएल में जारी कोयला चोरी और कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर सीसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सीसीएल के कुछ लोगों के साथ मिली भगत कर बड़े पैमाने पर कोयला चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। खासकर सीसीएल के ओपेनकास्ट माइंस से रात के अंधेरे में कोयला चोरी की घटना को तो अंजाम दिया ही जाता है साथ ही दिन के उजाले में भी कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े लोग कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। जिससे सीसीएल को लाखों का चुना लग रहा है।
इस संबंध में असंगठित इंटक के ओपन कास्ट कोलियरी के अध्यक्ष सह करहरबारी के पंचायत समिति सदस्य मनोज दास ने बताया कि ओपन कास्ट कोलियरी में प्राइवेट गार्ड के नाम पर फेस से कोयला चोरी, डीजल चोरी, लोहा चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। बताया कि 40 से 50 लोग मिलकर सींडिकेट चलाते है जो कोयला चोरी कराने के साथ ही बैलगाड़ी, मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर से दूसरे जगह भेजा जाता है।