LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह सलूजा गोल्ड इंटरनेशन स्कूल के 16 छात्रों का हुआ चयन

गिरिडीहः
रांची के खेल गांव में झारखंड जूडो संघ की और से राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगतिा का आयोजन होना है। सेल्फ डिफेंस को लेकर आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में गिरिडीह सलूजा गोल्ड इंटरनेशल स्कूल के 16 छात्रों का चयन किए जाने की जानकारी गुरुवार को स्कूल प्रबंधन को मिला। स्कूल के चयनित प्रतिभागियों को स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा और प्राचार्य नीता दास ने उपहार देकर सम्मानित की। तो वहीं अब स्कूल प्रबंधन चयनित प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर इसकी तैयारी में जुट चुका है। और चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने एक प्रशिक्षक को मनोनित किया है। इधर स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि प्रतिभागियों का प्रदर्शन बेहतर हो, इस दिशा में स्कूल प्रबंधन की तैयारी बड़े जोरदार तरीके से चल रहा है। क्योंकि आत्मरक्षा की जरुरत अब छात्रों को महसूस होने लगा है। ऐसे में जूडो संघ के तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए 16 प्रतिभागियों को भेजने के लिए स्कूल के प्रबंधन तैयार हो गया। इधर चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किए जाने के क्रम में कई शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons