बगोदर में सीएसपी संचालक से हथियारबंद अपराधियों ने लूटे चार लाख
- बाइक से पिदा कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
गिरिडीह। गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के संतरूपी जंगल में दो बाइक सवार अपराधियो ने सोमवार की देर रात एक सीएसपी संचालक और बैंक कर्मी से चार लाख रूपये लूट कर फरार हो गए। घटना सोमवार की देर रात की है, लेकिन मामला मंगलवार की सुबह पुलिस की जानकारी में आया। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक शिव शंकर राणा और बैंक ऑफ इंडिया का कर्मी एक बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे। इसी दौरान दोनांे जब संत्रुपी जंगल से गुजरने लगे, तो दो बाइक सवार अपराधी ओवरटेक करते हुए सीएसपी संचालक के बाइक के आगे बाइक खड़ा कर दिया। दोनांे को पिस्तौल दिखाकर चार लाख से भरे बैग लूट कर फरार हो गए। इस दौरान दोनों अपराधियों ने बैंक कर्मी के पास रखे नगद पैसे को भी लुट लिया। जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक शिव शंकर राणा और बैंक कर्मी अटका के बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से पैसे निकाल कर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।